लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां एक तरफ लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. वहीं, राजधानी में बदमाशों ने घर में अकेली वृद्ध महिला को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर पिटाई करने के साथ जमकर लूटपाट की, जिससे वह घायल भी हो गईं. मामला पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको उद्यान कॉलोनी दो का है. इसके बाद ही चाकू की नोक पर डराते धमकाते हुए बदमाश मौके से भाग निकले. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद महिला शोर मचाते हुए नीचे उतरी, तभी उस मकान में किराए पर रह रहे लोग और आस-पास के रहने वाले पड़ोसी भी निकल आए. इसके बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चाकू की नोक पर वृद्ध महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट - crime in lucknow
राजधानी लखनऊ में वृद्ध महिला को उसके घर में बंधक बनाकर दो बदमाशों ने की लूटपाट की. इस वारदात में वृद्ध महिला घायल भी हो गई. घटना पीजीआई कोतवाली इलाके की है.
जानकारी के अनुसार पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एल्डिको उद्यान दो कॉलोनी में वृद्ध महिला आबिदा बेगम दो मंजिला मकान में अकेले रहती हैं. उनकी एक बेटी डॉक्टर अमीना सिद्दीकी अमेरिका में रहती हैं. महिला के पति की मौत हो चुकी है. वृद्ध महिला के मकान के निचले हिस्से में किरायेदार दिनेश रहते हैं. वृद्ध महिला का कहना है रविवार को वह घर मे अपने किचन में काम कर रही थी. इसी बीच पीछे से दो युवक आये और उन्होंने चाकू की नोंक पर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद उन दोनों बदमाशों ने उसके कान में पहनी हुई सोने की झुमकी, सोने की चेन और हाथों के कंगन समेत अलमारी में रखी 10 हजार से अधिक की नकदी लूट ली. महिला का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद जब उसकी चीख-पुखार सुनकर किरायेदार दिनेश पहुंचा और आस-पास रहने वाले लोग भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद किरायेदार दिनेश ने पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगने वाले 2 साइबर अपराधी कोलकाता से गिरफ्तार
पीजीआई कोतवाल आनंद कुमार शुक्ला का कहना है एल्डिको उद्यान में निवास करने वाली वृद्ध महिला आबिदा बेगम ने एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके घर मे घुसे दो बदमाशों ने उनको चाकू दिखाते हुए लूट की है. महिला ने उन दोनों बदमाशों को पहचानते हुए कहा है यह लोग ईद में भी उसके घर आये थे और उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. महिला की बातों का संज्ञान लेते हुए इस मामले पर कई अहम बिन्दुओ पर जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.