लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में कार सवार शोहदों ने महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता की. इस बात पर जब महिला ने विरोध कर उन शोहदों का वीडियो बनाना चाहा. इसी बीच कार सवार शोहदों ने उस महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया. महिला द्वारा अपना मोबाइल मांगने पर कार सवार शोहदों ने मोबाइल को पटककर तोड़ दिया. कार सवार शोहदों की इस हरकत से महिला आहत होकर थाना पहुंची और उन शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर की रहने वाली महिला अपने पति के साथ शुक्रवार की रात चिनहट से लौटते हुए बाइक से घर जा रही थी. इस बीच महिला के साथ कार सवार शोहदों ने चलती गाड़ी से अश्लीलता व छेड़खानी की. इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो कार सवार शोहदों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इतना ही नहीं महिला ने उनकी वीडियो बनाने की कोशिश की तो कार सवारों युवकों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए महिला से मोबाइल फोन छीन लिया. इसके साथ ही उस मोबाइल फोन को पटककर तोड़ दिया. घटना के बाद महिला डरी सहमी रही और अपने पति के साथ स्थानीय थाने पहुंच कर उन शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने अज्ञात शोहदों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला का कहना है जब उन शोहदों द्वारा उसके पति से धक्का-मुक्की शुरू की तो इस बीच उनके गले में पड़ी सोने की चेन लूट ले गई. शोर सुनकर जब तक आस-पास पड़ोस के लोग दौड़े हमलावर मौके भाग निकले.