लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त है. वहीं पुलिस महकमा सभी दावों को पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है. ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पति-पत्नी एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. तभी कुछ शरारती तत्वों ने महिला संग छेड़खानी शुरू कर दी. जिसका विरोध पति द्वारा करने पर शरारती तत्वों उसे बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया. आरोप है कि उन शरारती तत्वों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया है. वहीं पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
पार्टी से लौट रही महिला संग बदमाशों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर पति को बेरहमी से पीटा
शादी समारोह से वापस घर लौट रही महिला संग बदमाशों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर पति को बेरहमी से पीटकर किया लहूलुहान. रास्ता रोककर आधा दर्जन शरारती तत्वों ने महिला पर की छींटाकशी और आपत्तिजनक शब्दों की बौछार. पति व पत्नी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने व मदद न मिलने का लगाया आरोप.
जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी शादी समारोह से लौट कर घर आ रहे थे. तभी रास्ते में आधा दर्जन शरारती तत्वों ने उनका रास्ता रोक लिया और महिला के साथ छींटाकशी और आपत्तिजनक शब्द कहते हुए छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान महिला के साथ मौजूद उसके पति ने इस बात का विरोध किया तो शरारती तत्वों ने पति पर धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही उसकी जमकर पिटाई कर दी. शरारती तत्वों की इस पिटाई में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह घायल अवस्था में अपनी पत्नी के साथ हुसैनगंज कोतवाली पहुंचा था. जहां पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसको टरकाते हुए बाहर कर दिया. इस बीच उसकी पत्नी ने पुलिस को पूरी बात बताई फिर भी पुलिस ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और पुलिस की मदद नहीं मिली. वहीं हुसैनगंज कोतवाल अजय कुमार थाना का सीयूजी मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद ही इस मामले पर किसी अधिकारी के द्वारा कोई भी टिप्पणी नहीं की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप