लखनऊ:राजधानी के काकोरी थाना (kakori police station) इलाके में लूट का मामला सामने आया है. यहांनारायणपुर रोड पर बेहटा गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल और सोने की चेन लूट (loot) ली. दिनदहाड़े हुई लूट को लेकर आसपास सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पिस्टल और सोने की चेन लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी लखनऊ के काकोरी में बुधवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने ढाबा संचालक से मारपीट कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल और सोने की चेन लूट ली. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने किया हमला
हरदोईया लाल नगर गांव निवासी ढाबा संचालक सुनील यादव उर्फ मन्नी बाइक से नारायणपुर रोड पर जा रहे थे. तभी बेहटा गांव के पास पीछे से बाइक सवार अज्ञात युवक और युवती आये और उन्होंने मन्नी को रोक कर उसपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते विवाद करने लगे. वहीं बाइक सवार युवक ने फोन करके अपने 7-8 साथियों को मौके पर बुला लिया और मन्नी से मारपीट की. मारपीट के बाद बदमाश फरार हो गए.
लाइसेंसी पिस्टल और सोने की चेन लूटकर हुए फरार
पीड़ित मन्नी का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल और सोने की चेन लूट ली है. लूट की सूचना पर हड़कंप मच गयाय मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए घटनास्थल के पास लगे मकानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की.
इसे भी पढ़ें-तमंचे के बल पर CSP संचालक से बदमाशों ने लूटे 2.5 लाख रुपये
जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह ने बताया कि ढाबा संचालक नारायणपुर रोड पर जा रहा था, तभी पीछे से बाइक पर आए युवक और युवती से कहासुनी हुई. इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है. पीड़ित का आरोप है कि पिस्टल और सोने की चेन लूट ली गई है. मामले में एक संदिग्ध की पहचान हुई है. जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा.