उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में दिनदहाड़े बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूट, परिजनों को पीटा, तीन लाख रुपए व ज़ेवरात ले गए

By

Published : Dec 1, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 8:11 PM IST

राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट (Miscreants looted hostage in Lucknow) की. परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद से इलाके मे दहशत बनी हुई है.

ो

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट (Miscreants looted hostage in Lucknow) की. परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की. बदमाश करीब तीन लाख की नगदी व लाखों रुपए के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद से इलाके मे दहशत बनी हुई है. जिसके बाद लूट की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीसीपी ने जल्द घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी हैं.


ठाकुरगंज थाना अंतर्गत नेपियर कॉलोनी में बने एक मकान में गुरूवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए. बदमाशों ने काॅलोनी में रहने वाले अश्वनी के घर में मां राजकुमारी को बंधक बना लिया. विरोध करने पर मारपीट की और हाथ-पैर बांध दिए. बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर लूटपाट की. जिसके बाद बदमाश घर में रखे करीब तीन लाख रुपये और लाखों के जेवर उठा ले गए.

जानकारी देते पीड़ित व पुलिस के अधिकारी

अश्वनी व राजकुमारी के मुताबिक, घर में तीन लोग घुस आए. शोर मचाने पर मुंह पर घूंसा मार दिया, उसके बाद चाकू और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाश ड्राइंग रूम से घसीटते हुए कमरे में ले गए और हाथ पैर बांध कर डाल दिया. विरोध करने पर मारपीट भी की और बहू और मेरे जेवर लेकर भाग गए. पुलिस के मुताबिक, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. लुटेरों की हुलिए के आधार पर तलाश की जा रही है.


वहीं पूरे मामले में डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि गुरूवार दोपहर ठाकुरगंज थाना के नेपियर कॉलोनी के घर में तीन अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश घर से नगदी व जेवरात लूट ले गए हैं. विरोध करने पर परिजनों से मारपीट भी की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की हैं बहुत जल्द खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें : 48 जनपदों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी, मांगे गए सुझाव

Last Updated : Dec 1, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details