उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक में टक्कर मारकर बदमाशों ने जेवरों से भरा बैग लूटा, बाइक से गिरे वृद्ध सर्राफ की हालत गंभीर

गुडंबा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दुकान बंद कर लौट रहे सराफा व्यवसायी पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारकर बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूट लिया. बैग में दुकान की चाभी और चांदी के जेवर थे. बाइक में टक्कर लगने से गिरे वृद्ध सर्राफ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

c
c

By

Published : Dec 10, 2022, 6:56 AM IST

लखनऊ :गुडंबा थाना (Gudamba Police Station) क्षेत्र में शुक्रवार शाम दुकान बंद कर लौट रहे सराफा व्यवसायी (bullion dealer) पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मारकर बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूट लिया. बैग में दुकान की चाभी और चांदी के जेवर थे. बाइक में टक्कर लगने से गिरे वृद्ध सर्राफ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सर्राफ के बेटे का कहना है कि अभी यह नहीं बताया जा सकता कि बैग में कितनी कीमत के जेवर थे. पिता के ठीक होने पर ही स्थिति साफ होगी. फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.


कुर्सी रोड निवासी लवकुश सोनी (Lavkush Soni, resident of Kursi Road) की गुडंबा के बेहटा आरती ज्वेलर्स (Aarti Jewelers) के नाम से दुकान है. लवकुश के साथ उसके पिता संतकुमार सोनी (Santkumar Soni) (75) भी दुकान पर बैठते हैं. गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे दुकान बंद करने के बाद पिता-पुत्र बाइक से घर लौट रहे थे. लवकुश के मुताबिक वह एसबीआई बेहटा ब्रांच के पास पहुंचे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाश आ धमके. जिन्होंने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह पिता समेत सड़क पर गिर पड़ा. इस बीच एक बदमाश ने संतकुमार के हाथ से बैग छीन लिया और बदमाश भाग निकले.


लवकुश के मुताबिक बैग में चांदी की पायल, बिछिया, नथ और सोने के लॉकेट थे. अभी यह नहीं बताया जा सकता कि बैग में कितने वजन या कीमत के जेवर थे. पिता के ठीक होने पर ही पता चलेगा. लवकुश का कहना है कि पिता की हालत गंभीर होने के कारण निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. लवकुश के अनुसार बदमाश काले रंग की स्पलेंडर बाइक से आए थे. इंस्पेक्टर आलोक राय (Inspector Alok Rai) के मुताबिक लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज निकलवा कर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details