लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. तीन दिनों में बदमाशों ने तीन लोगों को अपना निशाना बनाया. इसमें देसी शराब के सेल्समैन जितेंद्र कुमार जयसवाल से 45 हजार रुपए की लूट, दूध व्यवसायी शिबू नाम के युवक से 30 हजार की लूट शामिल है. गुरुवार को नवीन मंडी के आढ़ती चंद्रशेखर लोधी से 2 लाख रुपए लूट लिए गए.
काकोरी स्थित नबी नगर के पास सब्जी मंडी के आढ़ती चंद्रशेखर लोधी को बदमाशों ने गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे निशाना बनाया. बदमाशों ने आढ़ती के पास मौजूद दो लाख की नकदी व दो सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. पुलिस लगातार इस मामले को छुपाते हुए नजर आ रही है.