उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी, जांच में सामने आई लूट की बात - एसएसपी कलानिधि नैथानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डबर मर्डर से सनसनी फैल गई. बदमाशों ने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी. सूचना पाते ही घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई.

etv bharat
राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर से सनसनी.

By

Published : Dec 13, 2019, 5:31 PM IST

लखनऊ:बेखौफ बदमाशों ने पुराने शहर के थाना सहादतगंज अंतर्गत चौपटिया इलाके में बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरुवार देर रात की है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति हिलाल (70) और उनकी पत्नी बिलकिस (65) की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. माना जा रहा है कि लूट के विरोध में दंपति की हत्या की गई है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दोनों मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं और यहां किराए के मकान में करीब 50 साल से रहते थे. उनकी एक बेटी भी है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है.

वारदात की जानकारी इलाके के लोगों को तब लगी, जब पड़ोसी किराएदार शकु और गुड्डू ने घर का दरवाजा खुला देखकर आवाज दी. कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब दोनों भीतर गए तो दंपति का शव खून से लथपथ पड़ा था. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी लखनऊ, आईजी रेंज सहित कई थानों की फोर्स पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details