उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: समाजसेवी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस सख्त, दबंगों की कार बरामद - lucknow latest news

लखनऊ में बीते शुक्रवार की रात समाजसेवी व उनके मित्र पर जान से मारने का प्रयास करने वाले दबंगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने दबंगों की कार घर से बरामद कर ली है. दबंगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

समाजसेवी की कार.
समाजसेवी की कार.

By

Published : Sep 28, 2020, 9:52 AM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात हाइवे पर कार सवार अज्ञात दबंगों ने ओवरटेक के विवाद में समाजसेवी मुकेश द्विवेदी व उनके मित्र राघवेन्द्र तिवारी पर अवैध असलहे से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया था. गनीमत रही गोली कार के पिछले हिस्से में लगी थी. इस दौरान कार सवार हमलावरों ने हाइवे पर करीब 8 किलोमीटर तक जमकर ताडंव भी किया था. मामले की शिकायत पर पुलिस ने दबंगों की कार उनके घर से बरामद कर ली है. दबंगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है.

घटना को लेकर पीड़ित समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने कार नम्बर के आधार पर एक दर्जन के करीब अज्ञात हमलावरों पर जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने कार नम्बर के आधार पर उसके मालिक के घर पर दबिश दी, लेकिन हमले के आरोपी हाथ नहीं लग सके. इसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आरोपी की कार को घर से बरामद कर थाने ले गयी.

मामले को लेकर इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि प्रयुक्त कार के नम्बर के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता किया गया. कार मोहनलालगंज के उद्वतखेड़ा निवासी अर्जुन रावत की है. जिसको पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने घर पर दाबिश दी है, लेकिन आरोपी नहीं मिला. मोबाइल बंद कर आरोपी फरार है. आरोपी के घर से हमले में प्रयुक्त कार बरामद हुई है, जिसे कब्जे में लेकर थाने लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details