उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: समाजसेवी की कार पर बदमाशों ने की फायरिंग

राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने समाजसेवी मुकेश द्विवेदी की कार पर फायरिंग कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. पीड़ित ने श‌निवार सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की लिखित तहरीर दी.

समाजसेवी की कार पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग
समाजसेवी की कार पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Sep 26, 2020, 9:22 PM IST

लखनऊ: रायबरेली हाई-वे पर शुक्रवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने समाजसेवी की कार पर फायरिंग कर दी. बदमाशों ने पीजीआई के सभाखेड़ा के पास कार ओवरटेक कर टक्कर मारने का प्रयास किया. कार सवार बदमाशों ने समाजसेवी का मोहनलालगंज तक पीछा भी किया, गनीमत रही कि गोली गाड़ी के पिछले हिस्से पर लगी.

लखनऊ से जरूरी काम निपटाकर अपने घर जा रहे समाजसेवी मुकेश द्विवेदी की कार को पीजीआई के सभाखेड़ा के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर टक्कर मारने का प्रयास किया. कार सवार समाजसेवी और उसके मित्र ने आपत्ति जताई तो बदमाशों ने गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट की कोशिश की. किसी तरह मौके से जान बचाकर भागे समाजसेवी और उनके मित्र पर मोहनलालगंज के हरकंशगढी के पास अवैध असलहे से बदमाशों ने फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया.

पीड़ित समाजसेवी ने मोहनलालगंज कस्बे में अपने मित्र के घर में घुसकर जान बचाई, लेकिन बदमाशों ने साथियों के साथ वहा भी पहुंचकर मारपीट करने की कोशिश की. पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार के नम्बर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्व जानलेवा हमले सहित छह धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है. वहीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में गोली लगने वाले स्थान की जांच के लिए सैम्पल लिये हैं.

मोहनलालगंज कस्बा निवासी समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे वह अपने मित्र राघवेन्द्र तिवारी के साथ लखनऊ से जरूरी काम निपटाकर घर जा रहे थे. वह अपनी कार से जैसे ही पीजीआई के सभाखेड़ा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अचानक तेज रफ्तार कार सवार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर टक्कर मारने का प्रयास किया. इस पर उन्होंने चलती कार में ही शीशा खोलकर बदमाशों की हरकत का विरोध किया. बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए कार को जबरन रोककर मारपीट करने की कोशिश की.

समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने पूरे मामले में श‌निवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की लिखित तहरीर दी. इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने पीड़ित की तहरीर पर कार नम्बर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्व जानलेवा हमले, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details