उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फौजी ढाबे के पास कार सवार पर बदमाशों ने की फायरिंग

राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित फौजी ढाबे के पास कार सवार शख्स पर बदमाशों ने देर रात ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए. इसमें कार सवार युवक गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घटना की एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें ही नहीं बनाईं.

फौजी ढाबे के पास कार सवार पर बदमाशों ने की फायरिंग.
फौजी ढाबे के पास कार सवार पर बदमाशों ने की फायरिंग.

By

Published : Dec 15, 2020, 7:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित फौजी ढाबे के पास कार सवार शख्स पर बदमाशों ने देर रात ताबड़तोड़ कई फायर कर दिए. इसमें कार सवार युवक गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घटना की एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें ही नहीं बनाईं.

गोली चलाने वाले को पहचानता है घायल

बीकेटी थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड स्थित फौजी ढाबे के पास कार सवार विशाल नाम के युवक पर देर रात बदमाशों ने कई राउंड फायर किये. इसमें कार सवार विशाल को कंधे पर गोली लग गयी और वह वहीं लहूलुहान हो गया. घटना देर रात तकरीबन 1 बजे की बताई जा रही है, जहां सीतापुर निवासी विशाल इंदिरानगर स्थित अपनी बहन-बहनोई के घर से वापस अपने घर सीतापुर जा रहा था. तभी घात लगाए बदमाशों ने विशाल पर कई फायर कर दिए, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल किसी तरह खून से लथपथ कार चला कर मड़ियांव थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. घायल विशाल के मुताबिक, गोली मारने वाले शख्स को वो पहचानता है, जिसका नाम गुट्टू है जो इंदिरानगर के शक्तिनगर का रहने वाला है.

पुलिस की फजीहत होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

बता दें कि मामला जब सोशल मीडिया की सुर्खियों में आया तो खाकीधारियों की फ़ज़ीहत होने के चलते खुद थाने पर एसपी ग्रामीण मामले की छानबीन करने पहुंचे. जिस कार में विशाल सवार था उस कार की एसपी ग्रामीण ने बारीकी से जांच-पड़ताल की. एसपी हृदेश कुमार की मानें तो मामला संदिग्ध है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है.

कार के शीशे के पास से खोखा हुआ बरामद

पुलिस को कार के आगे वाले शीशे के पास कुछ खोके बरामद हुए हैं. जिसे कब्ज़े में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, लेकिन नामजद गट्टू की गिरफ़्तारी के लिए न तो पुलिस टीम बनी न ही पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास किया. रात की घटना के बाद से ये साफ़ ज़ाहिर हो जाता है कि पुलिस की कार्यशैली अपराध रोकने को लेकर कितना सजग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details