लखनऊ.मड़ियाव थाना श्याम विहार कॉलोनी में व्यापारी और परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटकांड को अंजाम दिया. लूट करने पहुंचे तीनों बदमाशों ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया. तीनों शातिर तरीके से व्यापारी ऋषि गुप्ता के घर में चेकिंग करने की बात कहकर घर में घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद व्यापारी ऋषि गुप्ता, उनकी पत्नी शालनी और उनके बच्चा सहित नौकर और नौकरानी को बंधक बना लिया. यही नहीं, बदमाशों ने बंधक बनाए लोगों की कनपटी पर असलहा लगा दिया. बदमाश नगदी 15 लाख और जेवरात लूट कर फरार हो गए.
मड़ियाव थाना श्याम विहार कॉलोनी दरअसल, नगर निगम के कर्मचारी बताकर घर में चेकिंग करने के नाम पर घुसे तीनों लोग चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. इसके बाद घर में मौजूद लोगों से पानी मांगकर पिया और फिर चाय पीने की बात करने लगे. जैसे ही व्यापारी चाय लेने के लिए किचन की तरफ बढ़ा तो बदमाशों ने व्यापारी सहित सभी को एक घर में असलहा दिखाते हुए बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ें- OMG: बुर्का पहनकर महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था मनचला, फिर..
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके से मड़ियाव थाना प्रभारी वीर सिंह, जानकीपुरम थाना प्रभारी कुलदीप गौर, एडीसीपी प्राची सिंह और ज्वाइन कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी सहित क्राइम टीम मौके से पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
मामले को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आज 3 अज्ञात लोगों द्वारा नगर निगम कर्मचारी बताकर व्यापारी के घर में जांच के लिए घुस गए. व्यापारी सहित घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट की गई और कुछ जेवरात भी लेकर फरार हो गए. इसको लेकर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है. इससे लूट करने आए अपराधियों को खुलासा किया जा सके.
व्यापारी की पत्नी शालिनी ने बताया, 'आज 11 बजे करीब 3 अज्ञात लोग नगर निगम कर्मचारी बनकर घर पर जांच करने की बात करते हुए घर के अंदर प्रवेश कर गए. उन्होंने मेरे पति ऋषि गुप्ता से मिलने की बात की. जैसे ही वह बाहर आए तो उनसे पानी और चाय मांगा. पानी पीने के बाद तीनों बदमाशों ने घर में मौजूद पांचों लोगों को बंधक बना लिया और सिर पर गन पॉइंट रख दिया. इससे हम लोग सहम गए. उसके बाद घर की अलमारी का ताला तोड़कर 15 लाख कैश सहित ज्वेलरी लेकर फरार हो गए'.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप