लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार की दोपहर गोमती नगर विस्तार इलाके के खरगापुर गांव में एक सर्राफा को नकाबपोश बदमाश ने निशाना बनाया है. नकाबपोश बदमाश ने असलहे के बल पर पूरी ज्वेलरी शॉप को लूट लिया और मौके से फरार हो गया. ज्वेलरी शॉप पर लूट की सूचना पाते ही मौके पर जेसीपी अपराध समेत डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी अपराध पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद से ही लगातार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदीप को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के गीतापुरी चौराहे के पास आर्यन सोनी की गोल्ड हाउस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. उस दुकान पर प्रदीप रावत नामक युवक कर्मचारी है. शनिवार के दोपहर को आर्यन सोनी हॉस्पिटल गए हुए थे. उस दौरान दुकान पर उनका कर्मचारी अकेला मौजूद था. इसी बीच बुर्का पहन कर एक बदमाश उस ज्वेलरी शॉप की दुकान पर आया. उसने असलहे के दम पर कर्मचारी के हाथ-पांव बांध दिए और सभी ज्वेलरी लेकर फरार हो गया.
बुर्का पहनकर आए बदमाश ने ज्वेलरी शॉप को लूटा. देखने वाली बात यह रही कि बदमाश दुकान के अंदर से लूट की वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से पैदल ही भाग निकला. जिसके बाद कुछ दूर जाते ही आगे अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. बदमाश के फरार होते ही पीड़ित में अपने मालिक को सूचना दी. तभी मालिक से सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है. जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं अगर ज्वेलर्स मालिक आर्यन सोनी की मानें तो उसकी दुकान में लगभग 10 से 15 लाख की ज्वैलरी मौजूद थी, जिसको बदमाश लूट ले गए हैं. वहीं प्रदीप ने आर्यन को बताया कि बदमाश ने जाते समय ये कहा था कि आर्यन ने ठीक नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे इको गार्डन
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की मानें तो खरगापुर के गीतापुरी चौराहे पर गोल्ड हाउस जेवेलर्स के नाम से एक दुकान है. उस दुकान के मालिक आर्यन सोनी हैं, जो रामाश्रय पुरवा पेट्रोल पंप के पास के रहने वाले हैं. उनकी दुकान पर लगभग 4 साल से प्रदीप रावत उर्फ बउवा नामक युवक काम करता है. उस युवक के हाथ असलहे की बल पर बांध दिए थे. उसी दौरान दुकान की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि दुकान पर काम करने वाले प्रदीप नामक युवक को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में जो बुर्का पहनकर बदमाश आया है. उसकी भी तलाश के लिए क्राइम ब्रांच समेत कई टीमों को लगाया गया है. घटना का जल्द खुलासा करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा.