लखनऊ: बीबीडी इलाके में गुरुवार रात कार सवार चार बदमाशों ने एक युवक को कार में बंधक बनाकर दो घंटे तक पिटाई की. पीड़ित युवक को बदमाश चिनहट इलाके में फेंककर फरार हो गए. घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक एलएलबी के छात्र शोभित यादव बीबीडी इलाके के पपनामऊ निवासी हैं. वह अपने दोस्त विवेक के साथ शादी समारोह में शामिल होने मटियारी गांव गए थे. लौटते समय रात करीब 10:30 बजे तिवारीगंज सरस्वती डेंटल कॉलेज के पास कार सवार बदमाशों ने शोभित की बाइक के आगे अचानक कार रोक दी. इससे अनियंत्रित हुई बाइक कार में पीछे से टकरा गई.
कार सवार बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR - लखनऊ बीबीडी पपनामऊ
लखनऊ बीबीडी पपनामऊ में 4 बदमाशों ने की युवक की पिटाई. घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर. कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू. पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
![कार सवार बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR बदमाशों ने की युवक की पिटाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14445879-thumbnail-3x2-image.jpg)
यह भी पढ़ें- लखनऊ के आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल पर सील होने का खतरा, जानें क्या है मामला
इसके बाद कार सवार चारों बदमाशों ने शोभित और विवेक को पीटना शुरू कर दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने शोभित को कार में लाद लिया और भाग निकले. बदमाशों ने करीब दो घंटे बाद शोभित को मटियारी चौराहे के पास सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. शोभित ने किसी तरह अपने परिवार वालों से संपर्क किया. परिजन शोभित को अस्पताल ले गए.
इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के अनुसार गुरुवार को शोभित नामक युवक के साथ घटना घटी थी. शोभित की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच करने के साथ ही पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप