लखनऊ:थाना अलीगंज क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है. महिला का कहना है कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद घर में रखे गहने और कैश लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊ: दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट और लूट - लखनऊ में महिला से लूट
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला से मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है. पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए महानगर सिविल हॉस्पिटल दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .
घर में घुसकर दबंगों ने महिला को पीटा.
महिला ने सुनाई आपबीती
महिला के मुताबिक कुछ दबंग अचानक उसके घर में घुस आए और महिला के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद दबंग घर में रखी ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और महिला को मेडिकल के लिए महानगर सिविल हॉस्पिटल भेजा. यहां महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.