उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में बदमाशों का एक गैंग हाइवे और कुर्सी रोड पर रात को गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस ने बोलेरो जीप के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध वसूली करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 9, 2019, 7:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त व्यवस्था और सक्रियता को मजाक बनाते हुए बदमाशों का एक गैंग हाइवे और कुर्सी रोड पर रात को गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. एक ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस की आंखे खुल गई. इसके बाद सक्रिय होकर पुलिस ने बुलेरो जीप के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की बत्ती लगाकर बदमाश कर रहे थे वसूली
राजधानी के कुर्सी रोड पर देर रात बाराबंकी से आ रहे ट्रक को पुलिस स्कॉर्ट और ऊपर पुलिस की बत्ती लगी बुलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस बनकर रोंक लिया. ट्रक चालक मोहम्मद सलीम ने बताया विपरीत दिशा से आकर बोलेरो सवार लोगों ने रोक लिया.

अवैध वसूली करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार.

ट्रक के पास पहुंचकर एक व्यक्ति ने उससे कहा कि ट्रक के कागजात लेकर चलो जीप में साहब बैठे हैं बात कर लो. जब वह पहुंचा तो वाहन में बैठे व्यक्ति ने बिल्टी के पेपर ले लिये और कार्रवाई की धमकी देकर पांच सौ रुपये लेकर फरार हो गये.

सूचना के बाद जागी पुलिस
बोलेरो के चले जाने पर ट्रक चालक वाहन लेकर इटौंजा में छोटू ढाबा पर पहुंचा और टायर का पंचर बनवाने लगा. तब तक दूसरा ट्रक चालक भी उधर से आकर रुका तो उससे पूछा कोई बोलेरो रास्ते में मिली थी. दूसरी ट्रक के चालक ने बताया पुलिस की सफेद बोलेरो मिली थी मुझसे पचास रुपये लेकर चले गये. इसके बाद ट्रक चालक मोहम्मद सलीम ने पुलिस को सूचना दी.

अवैध वसूली करने वालों को प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ लिया गया है. चालक से वसूली की रकम भी बरामद कर ली गई है. पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम राहुल उर्फ रवी कुमार, मनोज यादव निवासी करुवा देवरा थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी, नरेंद्र यादव,राजेश यादव,शुभम यादव निवासी ग्राम विश्रामपुरवा थाना इटौंजा बताया है.
-बीनू सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details