क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका साथी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.
लखनऊ :गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका साथी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बदमाश हेल्थ केयर क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर के सिर पर तमंचे से वार कर के क्लीनिक में रखे 11 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर कर फरार हो गए थे.
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी (DCP North Qasim Abdi) ने बताया कि 12 नवंबर 2022 को फूलबाग कॉलोनी (Phoolbagh Colony) में डॉक्टर साबिर हुसैन (Dr. Sabir Hussain) अपना हेल्थ केयर क्लीनिक (health care clinic) चलाते हैं. डॉक्टर साबिर हुसैन (Dr. Sabir Hussain) अपने पेसेंट को देखने के बाद घर जा रहे थे. तभी वहां दो अज्ञात बदमाश शराब के नशे में आए और तमंचा दिखाकर लूट का प्रयास किया. डॉक्टर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया. इसके बाद दराज में रखे 11 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने मुखबिर की सूचमा पर एक बदमाश नवाब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. नवाब अंसारी जनपद गोरखपुर थाना चौरी चौरा का रहने वाला है. नवाब अंसारी के पास से डॉक्टर से लूटा गया मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा, दो 12 बोर के जिंदा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है. उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.
यह भी पढ़ें : आयकर के डिप्टी कमिश्नर को सात दिन का कारावास, अवमानना मामले में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा