लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र (Kakori police station area) में बीती रात एक बाइक शोरूम मालिक की कार में रखा रुपयों से भरा बैग अज्ञात बदमाश ने पार कर लिया. बैग में 4.85 लाख रुपये व कुछ कागजात थे. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बाइक शोरूम मालिक की कार से रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गया बदमाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - miscreant took away a bag full of money from car
काकोरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक बाइक शोरूम मालिक की कार में रखा रुपयों से भरा बैग अज्ञात बदमाश ने पार कर लिया. बैग में 4.85 लाख रुपये व कुछ कागजात थे. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकीपुरम निवासी अनुराग अग्रवाल (Anurag Aggarwal, resident of Jankipuram) का हरदोई के संडीला में बाइक शोरूम (Bike Showroom in Sandila, Hardoi) है. सोमवार को ड्राइवर के साथ कार से निकले थे. रात को संडीला से वापसी कर लखनऊ आ रहे थे. तभी काकोरी के नौबस्ता पुल (Naubasta Bridge of Kakori) के आगे कार पंचर हो गई. इसके बाद ड्राईवर ने पंचर बनाने के लिए कार को सड़क के किनारे लगाया और ड्राइवर पहिया बदल ही रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक कार की पास आकर रुका और अनुराग के कुछ समझने से पहले वह कार की पिछली सीट के नीचे रखा 4.85 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला. अनुराग ने कार से बाहर निकलकर उचक्के का पीछा किया, लेकिन कोहरे की धुंध के कारण बदमाश आंखों से ओझल हो गया.
इंस्पेक्टर काकोरी रामेश्वर कुमार (Inspector Kakori Rameshwar Kumar) ने बताया कि अनुराग अग्रवाल की शिकायत (Anurag Aggarwal's complaint) पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक कर छानबीन की जा रही है. मामला संदिग्ध लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : बसपा के सामने वजूद का संकट, लोकसभा चुनाव में बन सकते हैं नए समीकरण