लखनऊ:राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत करीब 10 से 12 दबंगों ने सोमवार देर रात किराना स्टोर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने स्टोर संचालक को चाकू मारकर घायल कर दिया. पीड़ित स्टोर संचालक ने बताया कि बदमाशों ने उनकी सोने की चेन और दुकान के गल्ले से करीब 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस जांच में जुटी है. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.
लखनऊ में किराना व्यापारी से बदमाशों ने की लूटपाट, मारा चाकू
राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक किराना स्टोर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर स्टोर संचालक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
बताया जा रहा है कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र के बेली खुर्द के पास यादव भवन में अंबरीश सिंह चौहान की किराने की दुकान है. सोमवार रात साढ़े आठ बजे अंबरीश अपनी दुकान में बैठे थे, तभी अचानक करीब 10 से 12 लोग उनकी दुकान के पास आ धमके और दुकान के अंदर घुस कर तोड़फोड़ करने लगे. अम्बरीष ने जब बचाव की कोशिश की तो दबंगों ने उनपर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे अंबरीश घायल हो गए. दुकान में तोड़फोड़ कर रहे अज्ञात हमलावरों ने अंबरीश के गले से सोने की चेन छीन ली और गल्ले में रखा करीब 10 हजार रुपये नगद लेकर भाग निकले. अंबरीश के शोर-शराबा मचाने के बाद आसपास के लोग जैसे ही इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना अंबरीश सिंह ने तुरंत डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में लगी है. अंबरीश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.