लखनऊ:राजधानी की चिनहट पुलिस को हरदासी खेड़ा नहर पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है, जिसमें धीरेंद्र कुमार उर्फ जयदीप और कौशलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें जयदीप के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस हिरासत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
जानिए पूरा मामला
चिनहट पुलिस ने बताया कि देर रात पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी चिनहट की क्राइम टीम को बाइक सवार लुटेरों के घूमने की सूचना मिली. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. लेकिन लुटेरों ने पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरफ्त में आए लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि पुलिस ने जब लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. उसी दौरान फायरिंग हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में धीरेंद्र कुमार उर्फ जयदीप के पैर में गोली लगी है. वहीं उसका दूसरा साथी घायल नहीं हुआ है. पूछताछ की जा रही है, जिसमें उन्होंने ने बुधवार की शाम को गजीपुर थाना क्षेत्र से एक महिला से चेन लूटने की बात कबूली है.