लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होते ही कॉमर्स डिपार्टमेंट के सामने खड़े छात्रों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की लगी प्रतिमा के खंडित होने लेकर हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों के हंगामे की सूचना पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोहिया की खंडित मूर्ति को आनन फानन में ठीक कराया.
विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने डॉ. लोहिया की प्रतिमा को तोड़ दिया था. जब छात्रों को इस मामले का ज्ञान हुआ तो उन्होंने सुबह इसको लेकर हंगामा किया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में डॉ. लोहिया की प्रतिमा को ठीक कराया. इसके अलावा प्रतिमा के चारों तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ सफाई करने के साथ ही अगल-बगल रंगाई पुताई का काम भी करवा दिया.
इस मामले को लेकर समाजवादी छात्र सभा के छात्र डॉ. लोहिया की प्रतिमा को खंडित करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना था कि शनिवार तक प्रतिमा पूरी तरह से सुरक्षित थी. रविवार को विश्वविद्यालय बंद था. ऐसे में यह घटना रविवार देर शाम या रात की है. अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया.
समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना था कि प्रतिमा की नाक और दोनों का तोड़े गए थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामला संज्ञान में आने के बाद आर्ट्स कॉलेज के मूर्ति कला विभाग से प्रतिमा को ठीक कराकर उसे उसी समय रंगवा भी दिया. जबकि डॉ. लोहिया की प्रतिमा के दोनों कान अभी खंडित ही हैं. विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा से जुड़े नेता आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. धरने की सूचना पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की पर, छात्र बिना सख्त कार्रवाई हुए प्रदर्शन समाप्त करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Movie 695; टीवी के "राम" ला रहे रामजन्म भूमि की संघर्ष गाथा, प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगी रिलीज