उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हैं. इस मौके पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

etv bharat
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित.

By

Published : Jan 25, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 1:11 PM IST

लखनऊ: 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रेक्टिस अवार्ड से पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डीजीपी ओपी सिंह को भी सम्मानित किया. साथ ही आनंद कुमार एडीजी जेल को भी सम्मानित किया. साथ ही प्रवीण कुमार को भी सम्मानित किया गया. वहीं आईएएस अरविंद कुमार को मिला सम्मानित किया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई हैं. इस मौके पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड से सभी अधिकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. इस मौके पर मतदाता जागरूकता के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसमें कई शिक्षण संस्थाओं ने भी भाग लिया है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details