उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में महिलाओं से बदसलूकी, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज - वीरपुर गांव

माल में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा है. यही नहीं दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. पूरा विवाद माला थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव (Veerpur Village) का है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 17, 2022, 3:27 PM IST

लखनऊ : माल में दबंगों ने घर में घुसकर दलित परिवार को बेरहमी से पीटा है. यही नहीं दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. पूरा विवाद माला थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव (Veerpur Village) का है. आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते एक दलित महिला पर दबंगों ने लाठी-डंडों व बांके से हमलाकर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पीड़ित महिला ने थाने पर तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़ित महिला कृष्ण कुमारी उर्फ रामपति गौतम ने बताया कि वह माल थाना अंतर्गत वीरपुर गांव की रहने वाली है. पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही दबंग मेरी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से घर के बाहर आ धमके. जिसमें श्याम लाल यादव, इंद्रपाल, सतीश यादव, छोटे यादव रामलाल सभी ने भद्दी-भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडे व बांके से हमला कर दिया. इस दौरान बहू को भी घर के अंदर घुसकर पीटने लगे. जब मुझे बचाने मेरे पति व पुत्र आए तो आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडे बरसा दिए, जिससे मेरे बेटे को गंभीर चोटें आ गईं. पीड़िता ने मारपीट के दौरान आरोपियों पर 2200 रुपए छीनने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में छात्रा के साथ 3 घंटे तक हैवानियत करने वाले ऑटो चालक और उसके साथी की हुई पहचान, ऑटो बरामद

इंस्पेक्टर माल प्रवीण सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद के चलते वीरपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के लोगों को दबंगों ने मारा पीटा है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : राजधानी में छात्रा से गैंगरेप की घटना में पुलिस ने 24 घंटे बाद दर्ज की FIR, शरीर पर दिए गए थे जख्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details