लखनऊ: अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति कक्षा 11 व 12 तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृति नवीन, नवीनीकरण छात्रवृति के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रत्ती खान ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं जिन्होंने गत परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं व सरकारी व निजी संस्थाओं में पढ़ रहे हों, वह 31 दिसंबर तक ऑनलाइन नवीन, नवीनीकरण छात्रवृति के लिए वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसमें निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, फीस की रसीद, मार्कशीट, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि लगाना होगा. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के नंबर 05642-220421 पर सम्पर्क कर सकते हैं.