लखनऊ:अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 30 नवम्बर 2020 तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं अल्पसंख्यक छात्र - नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल
अल्पसंख्यक छात्र नेशनल स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है.
![नेशनल स्कॉलरशिप के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं अल्पसंख्यक छात्र scholarship for minority students](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9630952-357-9630952-1606092687523.jpg)
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020-21 के लिए 03 छात्रवृत्ति योजनाएं अल्पसंख्यक समुदायों के लिए संचालित की जा रही है. मैट्रिक-पूर्व, मैट्रिकोत्तर और मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के अन्तर्गत छात्र लाभ प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति (पहली बार आवेदक) और नवीनीकरण छात्रवृत्ति (वह आवेदक, जिसने 2019-20 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की) के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवम्बर, 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
- आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्ध सिख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) का विद्यार्थी हो.
- वह भारत में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो.
- अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो.
- आवेदक ने पिछले वार्षिक बोर्ड/कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों.