लखनऊ :अलीगंज पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाईं. इसके बाद घर में अकेली पाकर घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान वह घर में रखी नगदी व ज्वैलरी आदि भी लूट ले गया. पीड़िता की मां ने बृहस्पतिवार को थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को नाबालिग पीड़िता की मां ने थाने पर साहिल तिवारी निवासी छोटा भारवारा गोमतीनगर के खिलाफ तहरीर दी थी. महिला का आरोप है कि आरोपी साहिल ने पहले बेटी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की. इसके बाद उसको अपने विश्वास में लेकर जब घर में कोई नहीं था आया और डरा धमका कर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया. इसके बाद में घर में रखे 4500 रुपये, सोने के कंगन और अंगूठी उठा ले गया. बेटी द्वारा रोके जाने पर उसको मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग भाग गया. जब वह घर पहुचीं तो बेटी ने आपबीती बताई.