बरेली: यात्रा के लिहाज से देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तरफ से बरेली के जीआरपी थाने में FIR दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपी फौजी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दरअसल डिब्रुगढ से दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 2503 बिहार के छपरा से निकली ही थी कि इसी बीच पास की ही सीट नम्बर 5 पर बैठे एक शख्स ने एक महिला की बेटी की तरफ अश्लील हरकतें और इशारे करने शुरू कर दिए. इसपर महिला ने आपत्ति दर्ज कराई थी. महिला का कहना है कि युवक खुद को सेना का जवान बता रहा था. पीड़ित ने इस बारे में दी तहरीर में जिक्र किया है कि जो लोग ट्रेन में बैठे थे उन्होंने भी उसको हरकतें करने से रोका था. रास्ते में महिला FIR दर्ज नहीं करा पाई थी. इस वजह से बरेली जंक्शन पर ट्रेन को अटेंड कर पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के दिशानिर्देश दिए गए थे. जिस पर बरेली जंक्शन में मुकदमा दर्ज किया गया है.