उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गायब नाबालिग लड़की का नहीं चला पता, परिवार वालों में आक्रोश

यूपी के लखनऊ में मंगलवार को एक नाबालिक लड़की लापता हो गई. घर वालों कहना है कि लड़की घर के बगल की दुकान में सामान लेने गई थी, तब से नहीं लौटी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

लखनऊ में नाबालिक लड़की लापता

By

Published : Sep 18, 2019, 9:24 AM IST

लखनऊ: राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र में लाल कुआं इलाके से नाबालिक लड़की सुबह 11 बजे से गायब है. लड़की को गायब हुए 12 घंटों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक लखनऊ पुलिस लड़की को ढूंढ पाने में नाकाम है. पुलिस की धीमी कार्रवाई से परिवार में आक्रोश है.

नाबालिक लड़की के गायब होने से इलाके में सनसनी

मासूम लड़की का 12 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
कैसरबाग थाना क्षेत्र की लड़की दिनदिहाड़े गायब हो गई. लड़की की मां का कहना है कि सुबह करीब 11:00 बजे घर के पास दुकान से सामान लेने गई थी, तब से बेटी घर वापस नहीं आई है. लड़की के चाचा का कहना है लड़की उस वक्त गायब हुई जब मंत्री सुरेश खन्ना और मेयर संयुक्ता भाटिया सफाई अभियान के लिए आए हुई थीं. जिस वक्त लड़की घर से निकली मंत्री जी जा चुके थे, लेकिन लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी. परिवार वालों को अपनी बेटी का डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए. नाबालिग के पिता का इंतकाल पहले ही हो चुका है. इलाके से नाबालिग लड़की को गायब हुए 12 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन लखनऊ पुलिस लड़की का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस की धीमी चाल से परिवार में आक्रोश है तो वहीं लड़की की मां को डर सता रहा है कि कहीं उसकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'बाजीराव द ब्लड मैन', 75 बार कर चुके हैं रक्तदान

लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज में लड़की को देखा जा रहा है तो वहीं संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
-संजीव कुमार सिन्हा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details