उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर टहनियां काट रहे नाबालिग को लगा करंट, मौत - थाना प्रभारी इरादत नगर प्रेम सिंह

जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर क्षेत्र में नाबालिग युवक हाईटेंशन के करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 12:53 PM IST

आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना इरादत नगर क्षेत्र में नाबालिग युवक हाईटेंशन के करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे के इरादत नगर-देवरी मार्ग पर लुहेटा मोड़ के पास की है. 15 वर्षीय सोहेल पुत्र साबिर निवासी इरादत नगर अपनी बकरियों को लेकर चराने के लिए पेड़ से पत्ते की टहनियां काट रहा था. पेड़ के नजदीक से ही हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजरी है. इस दौरान एक टहनी कटकर हाईटेंशन की लाइन पर गिर गई, जिससे उसमें करंट फैल गया. हाईटेंशन करंट की चपेट में युवक आ गया. पेड़ से चिंगारी निकलते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद कराई, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना प्रभारी इरादत नगर प्रेम सिंह (Station Officer Iradat Nagar Prem Singh) ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : जयपुर में खड़ी बाइक का कासगंज में काटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details