लखनऊ: राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोईया गांव में देर रात सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. बता दें कि नहर पटरी पर काम हो रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर पलट जाने से 17 वर्षीय युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया.
लखनऊ: काम के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत - ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
राजधानी लखनऊ में देर रात मनरेगा का तहत चल रहे काम में एक किशोर हादसे का शिकार हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत
घटना राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र का है. गुरुवार की देर रात हरदोईया गांव में मनरेगा के तहत काम चल रहा था. मजदूर नहर बना रहे थे, तभी अचानक से ट्रैक्टर पलट गया. घटना में 17 वर्षीय किशोर ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम छा गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.