उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को किया बैन - लखनऊ समाचार

डीजीसीए ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए चीन से भारत आने वाले सभी यात्रियों पर बैन लगा दिया है. इसको देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है.

etv bharat
चीन से आने वाले सभी विदेशियों को किया गया बैन.

By

Published : Feb 9, 2020, 6:19 PM IST

लखनऊ: डीजीसीए से जारी निर्देश के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है. करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय डीजीसीए ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को भारत में प्रवेश की अनुमति बंद कर दी है. डीजीसीए ने 15 जनवरी के बाद चीन गए यात्रियों को भारत आने पर रोक लगा दी है.

चीन से आने वाले सभी विदेशियों को किया गया बैन.

कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपाया हुआ है. अब तक लगभग 700 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. लगभग 35,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कुछ मरीज पाए गए हैं. कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए डीजीसीए ने फैसला लिया है कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को पूरी तरह भारत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने वाराणसी के बाबा काल भैरव का किया दर्शन

करोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में डीजीसीए ने चीन गए हुए सभी विदेशियों को भारत आने पर रोक लगा दी है. डीजीसीए ने सभी एयरपोर्ट व बंदरगाहों पर आदेश जारी किए हैं कि कोई भी यात्री जो 15 जनवरी के बाद चीन गया है. वहां से भारत आने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details