उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी, रामपुर व खतौली उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारी मंत्रियों की फौज, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी - Bharatiya Janata Party

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. यहां पर जीत की पुरजोर कोशिश में भाजपा लगी हुई है, जिसको लेकर सबसे पहले राज्य सरकार के मंत्रियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है. 15 मंत्रियों की फौज इन तीन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी तैनात करने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 1:19 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. यहां पर जीत की पुरजोर कोशिश में भाजपा लगी हुई है, जिसको लेकर सबसे पहले राज्य सरकार के मंत्रियों की जिम्मेदारी लगा दी गई है. 15 मंत्रियों की फौज इन तीन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी तैनात करने जा रही है. जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं. सबसे अधिक छह मंत्री मैनपुरी क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं क्योंकि वहां पर लोकसभा का चुनाव होना है, जबकि रामपुर व खतौली के लिए भी महत्वपूर्ण मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है.

5 दिसंबर को इन तीनों क्षेत्रों में उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के दिवंगत होने के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो चुकी थी, जबकि रामपुर विधानसभा सीट आजम खान और खतौली विधानसभा सीट विकास सैनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद रिक्त हुई थी. इन तीनों सीटों पर नामांकन करने की आज अंतिम तिथि है. 6 दिसंबर को चुनाव होगा. 8 दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के लिए रामपुर और मैनपुरी सीट बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक सपा के कब्जे में रही इन दोनों सीटों को भारतीय जनता पार्टी जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी. जिसके लिए भाजपा अपने आला नेताओं की जिम्मेदारी तय करना शुरू कर चुकी है.


भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जीत के लिए प्लान तैयार किया है. मंत्रियों को उपचुनाव के लिए प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. अजीत पाल, राकेश सचान, असीम अरुण को मैनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतिभा शुक्ला, जयवीर सिंह, संदीप सिंह को भी मैनपुरी में ही तैनाती दी गई है. कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप, जसवंत, दिनेश खटीक, गुलाब देवी को भी खतौली की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बलदेव सिंह औलख, जितिन प्रसाद, सुरेश खन्ना, धर्मपाल सिंह को भी रामपुर की जिम्मेदारी से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में शक्तियां मिलते ही अग्निशमन विभाग एक्टिव, लखनऊ में सील होंगी पांच इमारतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details