लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Industrial Development Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों को पत्र लिखकर निमंत्रण भेजा है. मंत्री नन्दी ने यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कैनेडा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को GIS के लिए न्यौता भेजा है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले के लिए मंत्री नंदी ने 13 देशों के मंत्रियों को भेजा न्यौता मंत्री नन्दी ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक और अभूतपूर्व साबित होगा. मंत्री नन्दी ने कहाकि आज उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अनुकूल परिस्थितियां हैं. हमने विभिन्न राज्यों की पॉलिसी का विस्तृत और व्यापक अध्ययन करने के बाद एक पॉलिसी बनाई है.
मंत्री नन्दी ने ये भी कहा की निवेशकों के हितों का हमने विशेष ध्यान रखा है. इन्हीं बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये विभिन्न देशों जैसे यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस इत्यादि के इंडस्ट्री मिनिस्टर्स को पत्र लिखा है. उन्हें जीआईएस के लिए आमंत्रित किया है. हमें इसकी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं. उन्होंने कहा कि समिट भव्य व अविस्मरणीय होगा.
इन्हें भेजा गया है निमंत्रण
- डॉ. थानी अल जेओदी, मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फॉरेन ट्रेड, यूएई
- निशिमुरा यासूतोशी, मिनिस्टर ऑफ इकॉनमी, ट्रेड एंड इंडस्ट्री, जापान सरकार
- रॉबर्ट हाबेक, फेडरल मिनिस्टर फॉर इकॉनमिक अफेयर्स एंड क्लाइमेट एक्शन, जर्मनी सरकार
- पाउलो रॉबर्टो नून्स गुडेस, मिनिस्टर ऑफ इकॉनमी, ब्राजील सरकार
- एड ह्यूसिक एमपी, मिनिस्टर फॉर इंडस्ट्री एंड साइंस, ऑस्ट्रेलिया सरकार
- ओलिविर बेक्ट, मिनिस्टर डेलीगेट फॉर फॉरेन ट्रेड एंड इकॉनमिक अट्रैक्टिवनेस, फ्रांस सरकार
- जोस इग्नासियो डि मेनेडिगुरेन, सेक्रेट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड प्रोडक्टिव डेवलपमेंट, अर्जेंटीना सरकार
- लिस्जे श्क्रेनेमाचेर, मिनिस्टर फॉर फॉरेन ट्रेड एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, नीदरलैंड सरकार
- हडजा लाहबीब, मिनिस्टर फॉर फॉरेन अफेयर्स, यूरोपियन अफेयर्स एंड फॉरेन ट्रेड, बेल्जियम सरकार
- एलडेफोंसो गुजाराडो विलारीयल, सेक्रेट्री ऑफ इकॉनमी, मेक्सिको सरकार
- पियरे फिट्जगिबोन, क्यूबेक मिनिस्टर फॉर द इकॉनमी, इनोवेशन एंड एनर्जी, कनाडा सरकार
- मार्टिन बिरन, क्यूबेक मिनिस्टर फॉर इंटरनेशनल रिलेशंस एंड फ्रैंकोफोनी, कनाडा सरकार
- राक्वेल ब्युएरोस्त्रो, मिनिस्टर ऑफ इकॉनमी, मेक्सिको सरकार
- गिना एम रायमोंडो, सेक्रेट्री ऑफ कॉमर्स, कॉमर्स डिपार्टमेंट, यूएई सरकार
- केमी बेडेनोक, सेक्रेट्री ऑफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड, डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल ट्रेड, यूके सरकार
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! 3 साल तक बाप बेटी का करता रहा दुष्कर्म, 3 माह की हुई गर्भवती