उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर सीएम योगी को शुभकामनाएं देने पहुंचे मंत्री और अफसर - गन्ना मंत्री सुरेश राणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंत्रियों और अफसरों ने नए साल पर शुभकामनाएं दी. वहीं मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बेहतर काम करने और प्रदेश को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी.

etv bharat
नए साल पर सीएम योगी को शुभकामनाएं देने पहुंचे मंत्री और अफसर.

By

Published : Jan 1, 2020, 8:05 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नए साल पर शुभकामनाएं दीं. वहीं उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सूबे के आला अफसर और मंत्रियों का तांता लगा रहा. साल की पहली सुबह बुधवार को कई मंत्रियों ने सीएम योगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं.

सीएम योगी को बधाई देते अल्पसंख्यक राज्यमंत्री.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्प गुच्छ देकर नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नए साल में बेहतर काम करने और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं दीं.
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दीं. वहीं प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर जाकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने किए 22 IAS और 28 PCS के ट्रांसफर


इसके साथ ही कई अन्य मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव आर.के तिवारी, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, सूचना निदेशक शिशिर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार, सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी और डॉ. रहीस सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details