लखनऊः अब तीन वर्ष की उम्र में ही बच्चे टैबलेट से पढ़ना शुरू कर देंगे. इसके लिए शनिवार को लखनऊ के विकास खंड सरोजनीनगर के बिरूरा आंगनबाड़ी केन्द्र पर महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने डिजिटल लर्निंग (Digital Learning) का शुभारंभ किया. साथ ही लखनऊ और वाराणसी के तीन-तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों को चेन्नई के हैसेलफ्रे फाउंडेशन ने गोद लेकर आरम्भिक शिशु देखभाल एवं डिजिटल लर्निंग (Early child development And learning) की शुरूआत की है. हैसलफ्रे के निदेशक डॉ. जनार्दन एवं राज्य निदेशक परियोजना राकेश श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर संस्था के कार्य और गोद लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया.
इस अवसर पर स्वाति सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हर वर्ग के बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मिले. इसी सपने को साकार करने के लिए यह शुरूआत हुई है. अब बच्चे टैबलेट के माध्यम से अ, आ, ई पढ़ेंगे. इसके साथ ही संस्था बच्चों को ड्रेस भी मुहैया कराएगी. हर बच्चे की मॉनिटरिंग कम्यूटर से की जाएगी.
स्वाति सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंची एक-एक महिला से समय से पुष्टाहार वितरण, व्यवस्था आदि के बारे पूछा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में सभी माताओं को खुद से सजग रहते हुए बच्चों को भी साफ-सफाई का ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. इस कारण आप लोग अभी से मास्क पहनने और बच्चों को पहनाने की आदत के साथ ही साफ-सफाई की आदत बना लें.
इसे भी पढ़ें-देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, 7 करोड़ डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बना UP