लखनऊ: बंथरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर वा लतीफ नगर गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही कई लोग बीमार भी हुए थे. जहरीली शराब कांड के बावजूद क्षेत्रीय विधायक व मंत्री स्वाति सिंह पीड़ितों के घर नहीं पहुंची थीं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था. बुधवार को शराब कांड के लगभग दो सप्ताह बाद मंत्री स्वाति सिंह पीड़ितों से मिलने उनके घर पहुंचीं. स्वाति सिंह ने मृतक के आश्रितों से बातचीत की और उन्हें सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर वा लतीफ नगर गांव में दिवाली से ठीक एक दिन पहले दर्जनों लोग जहरीली शराब पीने से बीमार हो गए थे, जिसमें से तीन लोगों की 13 नवंबर को ही मौत हो गई थी. उसके बाद एक-एक करके तीन और लोगों की भी मृत्यु हो गई. घटना वाले दिन एडीएम, एसडीएम सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार से मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया था.