लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा. यह देख वहां से गुजर रही महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने अपनी गाड़ी रोकी और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
लखनऊ: सड़क दुर्घटना में घायल को स्वाति सिंह ने भेजा अस्पताल - लखनऊ में मंत्री स्वाति सिंह ने घायल को भेजा अस्पताल
राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल युवक को सड़क पर पड़ा देख महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह ने इलाज के लिए उसे अस्पताल भिजवाया.
राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के कुम्हरावां रोड पर मिश्रीपुर धामामऊ के निकट एक मारुति कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा. उसी वक्त कुम्हरावां रोड स्थित मिश्रा आटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन कर वापस लौट रहीं राज्य मंत्री स्वाति सिंह वहां से गुजर रही थीं. दुर्घटना देख राज्य मंत्री ने अपना वाहन रुकवाया और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ में होगा 63वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन