उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए नियमों में किया जा रहा बदलावः मंत्री स्वाति सिंह - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित समोराह में महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह (Child Development and Nutrition Minister Swati Singh) ने कहा कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार नियमों मे बदलाव कर रही है. मंत्री ने निजी स्कूलों से अपील की है कि वह शिक्षा के अधिकार (Right To Education) के तहत आरक्षित 25% निशुल्क सीटों पर इन बच्चों को दाखिला दें.

लखनऊ.
लखनऊ.

By

Published : Jun 6, 2021, 3:31 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है. यह बात महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री स्वाति सिंह (Child Development and Nutrition Minister Swati Singh) ने रविवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में कही. मोती नगर में स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान के समापन समोराह में मंत्री स्वाति सिंह ने निजी स्कूलों से अपील की है कि वह शिक्षा के अधिकार (Right To Education) के तहत आरक्षित 25% निशुल्क सीटों पर इन बच्चों को दाखिला दें. उन्होंने कहा कि इससे इन सीटों को भरने में मदद मिलेगी, वहीं जरूरतमंद बच्चों की सहायता हो सकेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक नियमों में बदलाव के प्रयास सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं. मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से पहले ही कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए 4000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है.

1 महीने में वितरित की 45 हजार निशुल्क थालियां
बता दें कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अग्रवाल समाज की ओर से निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान की शुरुआत मोती नगर के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल से 7 मई से की गई थी. 1 महीने के इस अभियान के दौरान करीब 45000 थालियां बांटी गई. इसका समापन रविवार को मोती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान अभियान में सहयोग एवं सेवा प्रदान करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया.

मंत्री ने अग्रवाल समाज के प्रयासों की सराहना की
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री स्वाति सिंह ने इस मुश्किल दौर में अग्रवाल बंधुओं की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश और दुनिया कोरोना संक्रमण और उसके बाद सामने आई विपरीत परिस्थितियों से जूझ रही है. ऐसे में इन कठिन हालातों में अग्रवाल समाज की तरफ से किया गया यह प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता या अभिभावक खोने वाले बच्चों की मदद के लिए अग्रवाल समाज को आगे आने की अपील की.

यह भी पढ़ें-पूर्वांचल में मिले कोरोना के सात वेरिएंट, सबसे खतरनाक निकला डेल्टा, BHU के शोध में हुआ खुलासा

इनको किया गया सम्मानित
निशुल्क मारवाड़ी थाली अभियान के मुख्य संयोजक नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि इस अभियान में सहयोग करने वाले अग्रवाल समाज के बंधुओं को सम्मानित किया गया. इनमें, आशीष अग्रवाल, प्रदीप खेतान, रमेश जिंदल, अंकुर अग्रवाल, एकता अग्रवाल, ज्योति, मनोज हवेलिया समेत अन्य लोग शामिल रहे हैं. समाजसेवी सुनीत गोयल की ओर से दो ट्राई साइकिल भी जरूरतमंदों को भेंट की गई. साथ ही, मंत्री स्वाति सिंह के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच 200 से ज्यादा मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई. इस अवसर पर देशराज अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेश चंद्र अग्रवाल, दीपक जैन समेत अग्रवाल समाज के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details