उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वाति सिंह ने क्षेत्र पंचायत और मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का किया लोकार्पण - minister swati singh

लखनऊ के सरोजनीनगर ब्लॉक कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री स्वाति सिंह ने क्षेत्र पंचायत और मनरेगा योजना के तहत कराए गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सभाकक्ष का उद्घाटन किया.

मंत्री स्वाति सिंह ने एक साथ कई कार्यो का किया लोकार्पण
मंत्री स्वाति सिंह ने एक साथ कई कार्यो का किया लोकार्पण

By

Published : Mar 4, 2021, 9:09 AM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर ब्लॉक कार्यालय में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह ने क्षेत्र पंचायत और मनरेगा योजना के तहत कराये गए विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने ब्लॉक कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सभाकक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया.

एक साथ कई कार्यो का किया लोकार्पण

लोकार्पण कार्यों में चतुर्थ राज्य वित्त, पंचम वित्त और 15वां वित्त आयोग द्वारा कराए गए लोनहा में प्राथमिक स्कूल के लिए सीसी रोड का निर्माण, ब्लाक कार्यालय परिसर में अभिलेखागार कक्ष का निर्माण, साधन सहकारी समिति नारायणपुर की मरम्मत और जीर्णोद्धार, मखदुमपुर कैथी में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, ब्लॉक कार्यालय परिसर में सभा कक्ष, अनूप खेड़ा में इंटरलॉकिंग कार्य, औरावां में सीसी रोड का निर्माण, जैती खेड़ा में मोहनलालगंज बनी मार्ग से भौदरी ग्राम पंचायत सीमा तक सीसी रोड के अलावा मनरेगा योजना के तहत बीबीपुर में आशा सिंह का पशु शेड, चक मार्ग, केशन का सोकपिट निर्माण, भूमि विकास, छुला तालाब और मामा तालाब की खुदाई, नूर नगर भदरसा में इंटरलॉकिंग कार्य और सीसी रोड इंटरलॉकिंग कार्य शामिल है. जिनका मंत्री ने ब्लॉक परिसर से ही एक साथ लोकार्पण किया.

सरकार के कार्यों को बताया

इस मौके पर मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरोजनी नगर क्षेत्र लगातार प्रगति कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने गांव में साफ-सफाई पर निरंतर ध्यान देने के लिए संबंधितों को निर्देशित भी किया. कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख निशा यादव और बीडीओ निशांत राय के अलावा तमाम लाभार्थी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details