उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मंत्री स्वाति सिंह ने की कार्यों की समीक्षा - srojani nagar block

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित ब्लॉक में आयोजित कई कार्यक्रमों में मंगलवार को मंत्री स्वाति सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान स्वाति सिंह ने वृक्षारोपण करने के बाद मौजूद प्रधानों और बीडीओ के साथ क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा की.

महिलाओं में बांटा गया पेंशन सर्टिफिकेट
महिलाओं में बांटा गया पेंशन सर्टिफिकेट

By

Published : Jun 30, 2020, 8:02 PM IST

लखनऊ:सरोजनी नगर स्थित ब्लॉक में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विधवा महिलाओं को पेंशन सर्टिफिकेट, वृक्षारोपण और राशन किट का वितरण किया गया. स्वाति सिंह ने अपने हाथों से पांच विधवा महिलाओं को पेंशन सर्टिफिकेट दिया. ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण के बाद वहां पहुंचे 25 लोगों को राशन किट वितरित की. इसके बाद मंत्री स्वाति सिंह ने वहां मौजूद प्रधानों और बीडीओ के साथ क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा की.

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने मंगलवार को ब्लॉक परिसर में राशन वितरण करने के साथ ही क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में बीडीओ के साथ विस्तृत चर्चा की. इस दौरान मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि सरकार प्रवासी मजदूरों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है. सरकार में सबसे पहले अपने मजदूरों को अन्य प्रदेशों से अपने प्रदेश लाने का कार्य किया है. साथ ही साथ आए हुए सभी प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की तरफ अग्रसर हैं.

ब्लॉक सरोजनी नगर की तरफ से वृक्षारोपण कार्यक्रम और क्षेत्र में विधवा पेंशन पाने वाली पांच महिलाओं को सर्टिफिकेट दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री स्वाति सिंह ने लाभार्थियों को राशन के वितरण के साथ ही क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details