लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेराई सत्र 2020-21 में चीनी मिलों के संचालन और गन्ना मूल्य के भुगतान के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
'घटतौली करने वालों पर होगी कार्रवाई'
इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि प्रदेश की कुल 119 चीनी मिलों में से 80 में पेराई कार्य शुरू करा दिया गया है और बाकी चीनी मिलों का संचालन पूरी सुरक्षा के साथ जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यदि किसी भी गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली पाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
6 सहकारी चीनी मिलों का हुआ आधुनिकीकरण
साथ ही गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि प्रदेश की 6 सहकारी चीनी मिलों की कार्य क्षमता में सुधार और उनका आधुनिकीकरण किया गया है. इनमें बुलंदशहर, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी जनपद की चीनी मिलें हैं. उन्होंने बताया कि चीनी मिलों के आधुनिकीकरण हो जाने से मिलों के संचालन के दौरान ब्रेकडाउन कम होंगे और चीनी की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
आपको बता दें कि, प्रदेश सरकार लगातार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और यही कारण है कि लगातार अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे हैं.