उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी का हर फैलसा देश हित में: सुरेश राणा - minister suresh rana

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब नगर पंचायत के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा के लखनऊ मंडल स्तर के किसान सम्मेलन को गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित किया. इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि किसान कानून पूरी तरह से अन्नदाता के हितों के लिए है.

सुरेश राणा
सुरेश राणा

By

Published : Dec 18, 2020, 8:50 PM IST

लखनऊ:भाजपा ने किसान सम्मेलन के माध्यम से विपक्ष के खिलाफ हुंकार भरी है. किसान कानून के मुद्दे पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि यह कानून पूरी तरह से अन्नदाता के हितों के लिए है. उन्हें सक्षम बनाने वाला और स्वतंत्रता दिलाने वाला है, जो राजनीतिक पार्टियां इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह किसानों की हितैषी नहीं बल्कि बिचौलियों की समर्थक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर फैसला देश के हित के लिये होता है.

भाजपा का किसान सम्मेलन
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब नगर पंचायत के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा के लखनऊ मंडल स्तर के किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन में आए किसानों और पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर फैसला देश हित में होता है. किसानों के हित में लाए गए विधेयक से अब किसान पूरे देश में कहीं भी अपनी फसल की उपज को जहां उन्हें अधिक मूल्य मिले उसे वह स्वतंत्र होकर बेंच सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने से कोई बड़ा नहीं होता, बल्कि छोटी-छोटी बातों की चिंता करने से वह बड़ा होता है. उन छोटी-छोटी बातों की हमारे प्रधानमंत्री चिंता करते हैं और देश हित में बड़े फैसले करते हैं. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब भाजपा की सरकार ने 95 हजार करोड़ रुपये किसानों के सीधे खाते में किसान सम्मान के तौर पर दिये. किसानों के खाते में छह हजार वार्षिक के हिसाब से भेजा गया. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 86 लाख किसानों का एक लाख रुपये तक का ऋण माफ करने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details