मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता का दिलाई शपथ. लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती (Gandhi Jayanti) से एक दिन पहले आज देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के भी हर जिले में सभी प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लेकर निकले और एक घंटे का श्रमदान किया है. लखनऊ में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना (Minister Suresh Khanna) और सांसद अशोक बाजपेई ने अधिकारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई. इतना ही नहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सीतापुर के नैमिषारण्य धाम में सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया.
मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता का दिलाई शपथ. रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत लखनऊ के 1090 क्षेत्र में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व नगर आयुक्त ने एक घंटे का श्रमदान किया. इस मौके पर मोहल्ले में सभी ने सड़क पर झाड़ू लगाई. इस मौके पर आम लोगों ने भी हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया. मंत्री सुरेश खन्ना के साथ सांसदों और अफसरों ने भी लगाई झाड़ू. इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े के लिए लोगों से आह्वान किया था. लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को चाहिए कि रोजाना सुबह एक घंटा स्वच्छता के लिए निकाले और इसे अपने जीवन का एक जरूरी हिस्सा बनाए. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि आज मंत्री, सांसद और सभी अधिकारी सड़क पर झाड़ू लगा कर एक प्रेरणा देना का काम कर रहे हैं. स्वच्छता व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है. हमें अपने घर, आस पड़ोस और सार्वजनिक स्थल की सफाई में दिलचस्पी लेनी होगी. इसके बाद प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलवाई.दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है. आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट किया था कि, आइए, प्रधानमंत्री के आह्वान पर 01 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे 01 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करें. 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश' की परिकल्पना को साकार करें।हमारा यह योगदान श्रद्धेय बापू के प्रति 'स्वच्छांजलि' होगी. ये भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन की स्टेयरिंग पर 28 ड्राइवर, घोसी की हार से लेंगे सबक: सुरेश खन्ना