उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र उपलब्ध होंगे 1,900 बेड: सुरेश खन्ना - beds will soon be available in private medical colleges

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एरा मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है. साथ ही निजी मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र रही 1,900 बेड उपलब्ध होंगे.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Apr 14, 2021, 6:16 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा समेत 7 जिलों में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं. यही नहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जरूरी सर्जरी को छोड़ शेष ऑपरेशन टालने के आदेश जारी किए हैं. सरकार ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में पिछले 24 घंटों में 121 आईसीयू एवं एचडीयू बेडों की व्यवस्था की है.

निजी मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र उपलब्ध होंगे 1,900 बेड
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि एरा मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है. इंटीग्रल इंस्टीट्यूट में 400 बेड, एरा मेडिकल कॉलेज में 700 बेड और टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में 500 बेड, कैरियर इंस्टिट्यूट में 300 बेड शीघ्र ही उपलब्ध होंगे. कैंसर इंस्टिट्यूट में भी 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है.

ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की व्यवस्था करने में जुटी सरकार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर स्थिति वाले जनपदों में आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाने, बेड्स की संख्या में वृद्धि करने और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्यवाही लगातार की जा रही है. सुरेश खन्ना ने बताया कि राजधानी में एसजीपीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में लगभग एक हजार बेड उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में बेलगाम होता कोरोना, 7 जिलों में OPD सेवाएं बंद

यहां भी उपलब्ध होंगे बेड
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेयो इंस्टिट्यूट, बाराबंकी में 200 से अधिक बेड क्रियाशील हैं, जिसे और बढ़ाने की कार्यवाही की जा रही है. कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज कैरियर इंस्टिट्यूट में 50 आईसीयू बेड सहित कुल 300 बेड उपलब्ध हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details