लखनऊ: केजीएमयू के कलाम सेंटर में चिकित्सा शिक्षा मंत्री के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को आयोजित मासिक 'मेडिकल एथिक्स एवं मानव सेवा विषयक लेक्चर 'के एक वर्ष पूरे होने पर वार्षिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना ने कोरोना काल मे केजीएमयू के कार्यों की सराहना की. उन्होंने चिकित्सा विश्विद्यालय के सभी डॉक्टरों, नर्सों समेत सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की. मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल एथिक्स को चिकित्सा जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का सुव्यवहार ही मरीज को आधा ठीक कर देता है. उन्होंने रेजिडेंट्स द्वारा किए गए नाटकीय प्रस्तुति की सराहना की और सभी से इसका अनुकरण करने का अनुरोध किया. इस दौरान केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि यह दिन चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक एवं यादगार दिन है. उन्होंने मेडिकल एथिक्स एवं मानव सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया. उन्होंने यह भी बताया कि एक साल से लगातार प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को नैतिक शिक्षा व्याख्यान सीरीज चलाई जा रही है, जिनकी संख्या अभी तक 234 हो चुकी है.
कुलपति ने इससे संबंधित लेक्चर और इसका प्रोत्साहन करने के लिए डॉ. विश्वजीत और डॉ. पुनिता मानिक की सराहना की. कुलपति ने केजीएमयू के डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियन एवं सभी कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा को सर्वोपरि मानते हुए वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी के प्रयासों की सराहना की.
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ उमा सिंह अधिष्ठाता,चिकित्सा संकाय ने मेडिकल एथिक्स की गहराई से जानकरी देते हुए इसे चिकित्सकों चिकित्सा पद्धति के लिए अति आवश्यक बताया. कार्यक्रम में केजीएमयू के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत शर्मा, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर ,रेजिडेंट्स एवम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
एलर्जी को न करें नजरअंदाज
शनिवार 13 जून से 18 जून तक वर्ल्ड एलर्जी सप्ताह मनाया जा रहा है. वर्ल्ड एलर्जी सप्ताह पर केजीएमयू, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं यूपी चैप्टर इण्डियन चेस्ट सोसाइटी द्वारा इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी और आईएमए-एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटीज के तत्वाधान में शनिवार को चेस्ट रोग विशेषज्ञों की मौजूदगी में संगोष्ठी हुईं. संगोष्ठी का मुख्य टॉपिक भारत के परिपेक्ष में एलर्जी ब्रोन्कोपल्मोनरीएस्परजिलस (एबीपीए) रहा.