लखनऊः उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का शिकार हुए सुरेश खन्ना को ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सुरेश खन्ना को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. चर्चा तेज हुई तो इस पर योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को ट्वीट करके सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि यह घटिया शरारत है और यह बंद होना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी बदलाव की अटकलें तेज हैं. हर दिन नया समीकरण सामने आ रहा है. योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व योगी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश खन्ना के बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल हुई.