चित्रकूट/गाजीपुर:बीजेपी देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में यूपी के चित्रकूट और गाजीपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्रकूट में राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, जबकि गाजीपुर में पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई रैली की अगुवाई की.
इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात चित्रकूट से सामने आयी. यहां राज्य मंत्री श्रीराम चौहान CAA और NRC का फुल फॉर्म बताने में असमर्थ नजर आए और काफी देर तक मौन धारण किये रहे. बाद में उनके समर्थकों में से किसी ने CAA और NRC को लेकर उनको अवगत कराया.
- चित्रकूट मुख्यालय के पटेल चौराहा में CAA के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ.
- यूपी सरकार के राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने जनसभा को संबोधित किया.
- उद्यान एवं कृषि राज्यमंत्री श्रीराम चौहान के साथ राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने जनसभा में शिरकत की.
- जनसभा के बाद शहर में जागरूकता शांति मार्च निकाला गया.
- प्रेस वार्ता के दौरान CAA और NRC का फुल फॉर्म बताने में राज्य मंत्री श्रीराम चौहान असमर्थ दिखे.
इस दौरान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनता, बल्कि नागरिकता देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय चाहे वो हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन या ईसाई हो, वहां से प्रताड़ित होकर भारत आना चाहते हैं तो यह कानून ऐसे लोगों को भारत में नागरिकता देगा.