उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: मंत्री जी नहीं बता पाये CAA और NRC का फुल फॉर्म - up news

यूपी के चित्रकूट और गाजीपुर में बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान चित्रकूट में राज्य मंत्री श्रीराम चौहान CAA और NRC का फुल फॉर्म बताने में असमर्थ नजर आये.

ETV BHARAT
चित्रकूट और गाजीपुर में CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली

By

Published : Jan 12, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:29 AM IST

चित्रकूट/गाजीपुर:बीजेपी देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में यूपी के चित्रकूट और गाजीपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली और कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्रकूट में राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया, जबकि गाजीपुर में पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाली गई रैली की अगुवाई की.

चित्रकूट और गाजीपुर में CAA के समर्थन में बीजेपी ने निकाली रैली

इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात चित्रकूट से सामने आयी. यहां राज्य मंत्री श्रीराम चौहान CAA और NRC का फुल फॉर्म बताने में असमर्थ नजर आए और काफी देर तक मौन धारण किये रहे. बाद में उनके समर्थकों में से किसी ने CAA और NRC को लेकर उनको अवगत कराया.

  • चित्रकूट मुख्यालय के पटेल चौराहा में CAA के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ.
  • यूपी सरकार के राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने जनसभा को संबोधित किया.
  • उद्यान एवं कृषि राज्यमंत्री श्रीराम चौहान के साथ राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने जनसभा में शिरकत की.
  • जनसभा के बाद शहर में जागरूकता शांति मार्च निकाला गया.
  • प्रेस वार्ता के दौरान CAA और NRC का फुल फॉर्म बताने में राज्य मंत्री श्रीराम चौहान असमर्थ दिखे.

इस दौरान राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि ये कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनता, बल्कि नागरिकता देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय चाहे वो हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्ध, जैन या ईसाई हो, वहां से प्रताड़ित होकर भारत आना चाहते हैं तो यह कानून ऐसे लोगों को भारत में नागरिकता देगा.

तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे : मनोज सिन्हा
गाजीपुर में भी बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली का आयोजन किया. जिसकी अगुवाई पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने की. इस दौरान पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र में कुछ लोगों को केवल तुष्टीकरण की राजनीति से ही मतलब है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे.

पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा.

'JNU को कुछ लोग अपनी विरासत समझते हैं'
जेएनयू प्रकरण पर मनोज सिन्हा ने कहा कि वहां पढ़ने वाले छात्र अपना पंजीकरण करा रहे थे, लेकिन कुछ लोग हैं, जो समझते हैं जेएनयू उनकी विरासत है. सामान्य विद्यार्थी पढ़ न पाए, इस कारण उन्होंने WIFI बंद कर पूरा सिस्टम ठप कर दिया. नकाबपोशों ने सामान्य विद्यार्थियों पर हमला किया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद तथ्य सामने आएंगे.

'आतंकवादियों को कुछ लोग इस देश में शहीद कहते हैं'
विपक्ष के द्वारा सीए के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने के बाद पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवादियों को कुछ लोग इस देश में शहीद कहते थे. एक नई परंपरा डालने की कोशिश हो रही है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details