लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि लखनऊ में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाकर वह रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने जा रही थीं. इसी दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी को जबरन लोहिया पार्क के सामने रोक लिया. प्रियंका गांधी के मुताबिक पुलिस ने मुझे बलपूर्वक रोका और महिला अधिकारी ने मेरा गला पकड़ कर खींचा.
प्रियंका के आरोपों पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का पलटवार, बताया नौटंकी - lucknow news in hindi
लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यूपी पुलिस पर हमला करने वाले बयान पर सूबे के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी के बयान को झूठा करार दिया है.
प्रियंका के आरोपों पर सिद्धार्थ नाथ सिंह का पलटवार
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट किया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि 'प्रियंका गांधी झूठ बोल रही हैं, उनका पूरा परिवार झूठ पर ही पनपता है. इस नीति से अस्थायी प्रचार तो किया जा सकता है, लेकिन वोट नहीं. प्रियंका की नौटंकी की निंदा होनी चाहिए'.