उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बिजली कनेक्शन काटना नहीं है कोई उपचार, डोर-टू-डोर करना होगा नॉक'

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया. यहां पहुंचकर उन्होंने सभी तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण
बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण

By

Published : Nov 4, 2020, 8:04 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार में उर्जा मंत्रीश्रीकांत शर्मा बुधवार को आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांग्ला बाजार उपकेंद्र का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से फीडबैक भी लिया. उन्होंने बांग्ला बाजार उपकेंद्र पर गर्मी के दिनों में ट्रिपिंग की समस्या के बारे में भी जानकारी ली तथा सभी तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए.

बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण.

ऊर्जा मंत्री ने देखी 5400 बकायेदारों की लिस्ट

बांग्ला बाजार विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 5400 बकायेदारों की लिस्ट भी देखी. इन बकाएदारों के संबंध में एसडीओ और एक्सईएन से उन्होंने पूछताछ की. संतोषजनक जवाब ना देने तथा वसूली के लिए किए गए प्रयासों के बार में जवाब ना दे पाने के कारण उर्जा मंत्री नाराज दिखे. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिशासी अभियंता व एसडीओ को इन सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया.

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने साफ कहा कि विद्युत विच्छेदन कोई उपचार नहीं है, इसके लिए सभी बिजली कर्मचारियों को बकायेदारों के घर जाकर डोर नॉक करना पड़ेगा, जिससे विद्युत उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा कर सकें. उनको यह बताना होगा कि समय से बिजली का बिल जमा करने पर सस्ती और निर्बाध बिजली पूरे लखनऊ को दी जा सकेगी.

स्मार्ट मीटरों को चेक करने और सब मीटर लगाने के दिए निर्देश
स्मार्ट मीटर के संबंध में उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर की शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं के घर सब मीटर लगाने के निर्देश दिए. इससे यह पता चल सके कि वास्तव में स्मार्ट मीटर जंप कर रहा है कि नहीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी पाई जाएगी तो स्मार्ट मीटर निर्माणकर्ता कंपनी को नोटिस दी जाएगी.

डोर टू डोर जाकर बिजली उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने पर बल
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया विद्युत उपभोक्ता अपना बिल जमा करना चाहते हैं, इसके लिए विद्युत कर्मचारियों को प्रयास करना पड़ेगा. विद्युत विच्छेदन की जगह घर-घर जाकर उनको बिजली का बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा, जिससे हम पूरे उत्तर प्रदेश में निर्बाध व सस्ती बिजली दे सकें.

हम उत्तर प्रदेश वासियों को सस्ती व निर्बाध बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को भी समय पर विद्युत बिल जमा करना पडेगा. हमारे प्रयासों से विद्युत बिल जमा करने का ग्राफ बढ़ा है.
-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उप्र सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details