उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख से ऊपर के बकायेदारों से करें वसूली, कम करें लाइन लॉस: श्रीकांत शर्मा - लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा)

यूपी के उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पहले बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को समझाएं जब उपभोक्ता नहीं समझें तब कनेक्शन काटें.

श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा

By

Published : Nov 12, 2020, 3:58 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने लखनऊ में बेहतर विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली का सर प्लस उत्पादन हो रहा है. गर्मी के मौसम में इस बार किसी भी कीमत पर विद्युत आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल काफी ज्यादा है उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करें.


पहले भुगतान के लिए समझाएं न समझें तब काटे कनेक्शन
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल 1,00,000 से ज्यादा है और काफी दिनों से जमा नहीं हो रहा है ऐसे उपभोक्ताओं को पहले से ही चिन्हित कर लिया गया है. इनकी संख्या तकरीबन 27,568 है. ऊर्जा मंत्री ने अधिशासी अभियंताओं को आदेश दिया कि ऐसे बकायेदारों की सूची संविदा कर्मियों और मीटर रीडर को उपलब्ध करा दी जाए. नॉक द डोर अभियान के तहत उन्हें समय से बिजली बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. पहले प्रयास किया जाए कि आसानी से बिल का भुगतान हो जाए, जब भुगतान में दिक्कत हो, तब कनेक्शन काटा जाए.

शहरों में सिंगल डिजिट करें लाइन लॉस

ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि लगातार अभियान चलाकर दिसंबर 2020 तक एटीएंडसी लॉस शहरी क्षेत्रों में सिंगल डिजिट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 15% से कम हो जाए. 100% लोड बैलेंसिंग के लक्ष्य को नवंबर में पूरा करने, 100% उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को फीड कर उन्हें बिल जमा करने और बिल की सही जानकारी के लिए कॉल करने, लोड बैलेंसिंग और कनेक्शन क्षमता को बढ़ाने के साथ ही टर्नअप नंबर 90% करने के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा करें.

जो नहीं सही कर रहे काम उन पर करें कार्रवाई
बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डेटाबेस की अधिशासी अभियंता दैनिक आधार पर समीक्षा करें. संबंधित बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर से बात कर ऐसे मीटर रीडर जो डाउनलोडिंग के कार्य सही से नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें. 1912 उपभोक्ता सेवा केंद्र में आई शिकायत के समाधान के लिए समय सीमा तय की जाए, जिससे उपभोक्ताओं की समस्या का समय रहते समाधान किया जा सके. बकायेदारों की लिस्ट उपलब्ध कराकर बिजली बिल की वसूली की जाए जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.

पांच किलोमीटर के दायरे में साइकिल से करें पेट्रोलिंग
श्रीकांत शर्मा इन दिनों अपने आवास से दफ्तर तक साइकिल से ही आवागमन कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पांच किलोमीटर के दायरे में साइकिल से ही पेट्रोलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित हो सकेगा और उपभोक्ताओं के बीच विभाग की छवि बेहतर हो सकेगी. जहां तक संभव हो पांच किलोमीटर के दायरे में साइकिल का ही इस्तेमाल करें, यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details